UP: प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई शर्मनाक तस्वीर, मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, बूढ़ी मां को कंधे पर लेकर जाता दिखा शख्स
Pratapgarh Medical College News: स्वास्थ्य महकमा इन सबसे अनजान बना रहा. मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब सीएमएस डॉ. सुरेश सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
Pratapgarh Medical College: देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है. दरअसल, सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. हालात ये है कि अस्पताल में मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं है. लिहाजा, मरीजों को तीमारदार अपने कंधे पर लेकर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.
मां को गोद में लेकर भटकता रहा बेटा
ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले के स्वास्थ्य महकमे का है. यहां लचर व्यवस्था एक बार फिर से सामने आई है. यहां स्ट्रेचर के लिए भटक रहा एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को कंधे पर लेकर मेडिकल कॉलेज के वार्डों का चक्कर लगाता दिखा. इस दौरान स्वास्थ्य महकमा इन सबसे अनजान बना रहा. मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब सीएमएस ने जांच कराने की बात कही है.
स्वास्थ्य महकमे की बदहाली की खुली पोल
दरअसल, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. मेडिकल कॉलेज के ओपीडी से दूसरे वार्डों की तरफ जाने वाले गलियारे में एक अधेड़ उम्र का शख्स अपनी बुजुर्ग मां को कंधे पर बैठाकर ले जाता दिखा. आरोप है कि उसे अपनी बीमार मां को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर दिया गया और न ही व्हील चेयर. हालांकि, प्रतापगढ़ के सीएमएस दावा कर रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में व्हील चेयर और स्ट्रेचर मौजूद हैं, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसके बाद स्वास्थ्य महकमे की पोल खुद ब खुद खुलकर सामने आ गई है.
वीडियो वायरल होने पर अब होगी जांच
बड़ा सवाल कि आखिर जो स्ट्रेचर मेडिकल कालेज के पास हैं तो वह कहां है और वार्ड ब्वॉय क्या कर रहे हैं. आखिर यहां मरीजों को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर से ओपीडी से वार्डों में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी किसकी है. इस बात से सीमएस भले ही पल्ला झाड़ रहे हो, लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सीएमएस डॉ. सुरेश सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट