Pratapgarh: मां गई थी बकरी चराने, दरिंदों ने 8वीं की छात्रा को खंडहर में ले जाकर किया गैंगरेप
UP Crime News: सीओ ने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़िता की मां जब घर लौटी और बेटी को न पाकर तलाश करते खंडहर के पास पहुंची तो दोनों आरोपी भाग निकले.
![Pratapgarh: मां गई थी बकरी चराने, दरिंदों ने 8वीं की छात्रा को खंडहर में ले जाकर किया गैंगरेप Pratapgarh Minor girl gang raped, case registered UP Police Pratapgarh: मां गई थी बकरी चराने, दरिंदों ने 8वीं की छात्रा को खंडहर में ले जाकर किया गैंगरेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/7b57683c8a55c2273b0f5ed2ff8ca47e1669456889816211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लालगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सूरत सोनकर ने बताया कि लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता छात्रा की मां ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 30 जनवरी को वह बकरी चराने गयी थी और उसकी 13 वर्षीय बेटी जो आठवीं की छात्रा है,जब स्कूल से लौटी तो उसको अकेली देख गांव के विनय पाल व पुनीत पाल (उम्र 20 से 22 वर्ष) डरा धमका कर उसे जबरन बगल के खंडहर में ले गए और गैंगरेप किया.
सीओ ने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़िता की मां जब घर लौटी और बेटी को न पाकर तलाश करते खंडहर के पास पहुंची तो दोनों आरोपी भाग निकले. उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक छात्रा ने रो-रो कर घटना के संबंध में बताया जिसके बाद मां संबंधित थाना लीलापुर पहुंची और घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
राम सूरत सोनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की.
इससे पहले प्रतापगढ़ में प्यार में धोखा मिलने पर बंगाल के रहने वाले प्रेमी ने पहले अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर बयान रिकॉर्ड किया और मौत को गले लगा लिया. वीडियो में अपनी प्रेमिका की रुसवाई का बयान किया और उसे सजा दिलाने की बात कर बंद कमरे में फांसी के फंदे से झूल गया. सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)