Pratapgarh News: सुल्तानपुर में हुई करोड़ों की लूट का मामला अभी भी गरमाया हुआ हुआ है इस बीच प्रतापगढ़ में भी लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है. यहां बेखौफ लुटेरों ने असलहे के बल पर मैनेजर से दिनदहाड़े 4 लाख 15 हजार कैश और 50 हजार रुपये का चेक लूट लिया. जिसके बाद आरोपी असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही एडीजी प्रयागराज जोन, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच पड़ताल की.
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना इलाके के रामगंज बड़े व्यवसाई रामचंद्र बरनवाल की किराने की होलसेल की बड़ी दुकान है. उनकी दुकान पर बाजार निवासी सुभाष चंद्र तिवारी मैनेजर का काम करते हैं. सोमवार को वो 4.15 लाख रुपये और 50 हजार का चेक लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की रामगंज बाजार शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी बैंक से कुछ कदमों की दूरी पर ही बाइक सवार बदमाश पहुंचे और असलहे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
असलहे के दम पर लूट की वारदात
सुभाष तिवारी के शोर मचाने पर वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई. ताकि बदमाशों का सुराग लग सके. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ ख़ाली है.
दिनदहाड़े की लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर के अलावा आईजी, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार और सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस लूट की इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल करने की कोशिश कर रही है.
UP Politics: यूपी में सदस्यता अभियान के बाद BJP में कई बड़े फेरबदल तैयारी, इन्हें मिलेगी जगह
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने कहा कि सोमवार को रामचंद्र बरनवाल के मैनेजर सुभाष तिवारी पैदल ही रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी पीछे से दो बदममाश पल्सर से आये और बैग छीनकर भाग गए. वारदात के खुलासे के लिए टीमें बनाई गईं हैं जो मामले की जांच कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.