Pratapgarh News: उधार के पैसे मांगना पड़ा महंगा! दबंगों ने पहले पिता की कर दी हत्या, फिर बेटे को जमकर पीटा
Pratapgarh Police: एएसपी रोहित मिश्र ने बताया की मामला संज्ञान में है, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
![Pratapgarh News: उधार के पैसे मांगना पड़ा महंगा! दबंगों ने पहले पिता की कर दी हत्या, फिर बेटे को जमकर पीटा Pratapgarh Miscreants Killed Father After Asking For Money Son Injured ANN Pratapgarh News: उधार के पैसे मांगना पड़ा महंगा! दबंगों ने पहले पिता की कर दी हत्या, फिर बेटे को जमकर पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/a5a5b4d02330ec096ce485f50de8321e1676377452578448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेखौफ बदमाशों ने बेटे के सामने ही पिता की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, मानिकपुर इलाके के रहने वाले जगन्नाथ यादव अपने बेटे के साथ शेरगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों से विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दबंगों ने बाप और बेटे की पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई में जहां बेटे को गंभीर चोट आई है, वहीं पिता की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक जगन्नाथ यादव के बेटे आजाद सिंह यादव ने बताया कि पिता के साथ वह राजापुर बिंघन गांव खाना बनाने के लिए जा रहे थे, जैसे ही वो दोनों शेरगढ़ टंकी के पास पहुंचे, वही गाड़ी खड़ी कर दी और लेनदार को देखकर उससे उधार पैसे की मांग की. इसी बात से खुन्नस खाए लेनदार ने गाली देने के साथ ही जगन्नाथ यादव की पिटाई की और 4-5 अन्य लड़कों को बुलाकर आजाद सिंह को पीटा. पिटाई से जगन्नाथ यादव की मौत हो गई जबकि आजाद सिंह घायल हैं.
पुलिस घटना की कर रही जांच
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जगन्नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और मौके पर सीओ कुंडा फोर्स तैनात हैं. घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया की मामला संज्ञान में है, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)