UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य सेवाओं (Health Service) का बुरा हाल है. समय से डॉक्टरों के न पहुंचने के चलते मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर प्रयागराज (Prayagraj) में रहते हैं जिसके कारण वे समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाते जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
जिले में तैनात डॉक्टरों की लेटलतीफी के लिए मरीज परेशान हैं. ज्यादातर डॉक्टर आते नहीं, जो आते हैं वे भी समय पर नहीं पहुंचते. ऐसे में ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है. एडिशनल पीएचसी दुर्गागंज में बुधवार को डॉक्टर के चैंबपर में कुर्सी खाली पड़ी नजर आई, वहीं मरीज उनके लिए घंटों इंतजार करते रहे. यह तो महज बानगी भर है कमोबेश यही स्थित ज्यादातर सेंटरों की है. हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों के न आने से कभी फार्मासिस्ट तो कहीं वार्डबॉय इलाज करते नजर आ जाते हैं. मरीज शाइस्ता बानो सुबह इलाज के लिए एडिशनल पीएचसी दुर्गागंज पहुंचीं तो डॉक्टर नदारद रहे और 11 बजे तक कुर्सी खाली रही. सीएमओ ने भी माना है कि 30-40 प्रतिशत डॉक्टर ही समय पर आते हैं. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ऐप से लगाई जा रही डॉक्टरों की अटेंडेंस
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उदासीनता को लेकर सीएमओ गिरेंद्र मोहन शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही और लेटलतीफी से काफी दिक्कतें आ रही हैं. इससे निपटने के लिए हमने लोकेशन बेस्ड ऐप बनवाया है और सभी को निर्देश दिया गया है कि इस ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि डॉक्टर आए हैं या नहीं. हालांकिअभी सभी डॉक्टर इस पर अमल नहीं कर रहे हैं. महज 30-40 प्रतिशत डॉक्टर ही ऐप के माध्यम से उपस्थित दर्ज करवा रहे हैं, जो डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -