(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pratapgarh Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दिया खौफनाक घटना को अंजाम, पति को उतारा मौत के घाट
Pratapgarh Crime News: पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं तो वह पत्नी को डराने-धमकाने लगा. इस बात से नाराज पत्नी ने अपने प्रेमी साथ मिलकर बनाया प्लान.
UP Crime News: पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महिला के प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने रात को गले में मफलर लपेटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को सरसों के खेत में फेंक कर फरार हो गए. नगर कोतवाली के लखनऊ वाराणसी हाईवे के कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास शव मिला. अवैध संबंध अक्सर तबाही लेकर आती है. इसमें किसी न किसी को जान की कीमत चुकानी पड़ती है. नगर कोतवाली के कटरा मेदिनीगंज से ऐसा ही मामला सामने आया है.
कटरा मेदिनीगंज निवासी पिंटू सरोज की पत्नी का पड़ोस के तनवीर आलम से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी पति पिंटू सरोज को हुई तो वह पत्नी को डराने-धमकाने लगा. ये बात उसकी पत्नी को नागवार गुजरी, उसने यह बात अपने प्रेमी को बताई, जिसके बाद दोनों ने महिला के पति पिंटू को रास्ते से हटाने की योजना पर काम करने लगे. रणनीति के तहत तनवीर ने अपने तीन अन्य साथियों जीशान कुरैसी, शादान उर्फ बाबू और रमेश को अपनी इस योजना को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया और मौके का इंतजार करने लगे.
गले में मफलर लपेटकर की हत्या
बीते 15 फरवरी की रात मौका पाकर पिंटू सरोज के गले में पड़े मफलर से ही उसके गले में कसकर लेपटकर उसे मौत की नींद सुला दिया और शव को हाइवे किनारे सरसो के खेत मे फेंक कर फरार हो गए. अगले दिन यानी 16 फरवरी को दूसरी बेला खेत की तरफ गए लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया. देर शाम मृतक की पहचान पिंटू सरोज के रूप में हुई, तो मौके पर पहुंची पत्नी भी घड़ियाली आंसू बहाते हुए पुलिस को गुमराह करती रही.
रात तक पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही. इसके बाद परत दर परत बातें खुलने लगी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को मुखबिरों का जाल फैला दिया, जिसका असर ये हुआ कि हत्यारे तनवीर, मृतक की पत्नि के साथ ही रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य अभियुक्तों जीशान और शादान की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अभी छानबीन कर रही है. एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने घटना के संबंध में बताया कि बीते दिनों इस संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था. जांच में पता चला कि ये हत्या मृतक की पत्नी ने प्रेम संबंधों के चलते करवाई. हत्या में शामिल पत्नी और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने की सूचना मिल रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा नेताओं के विरोध का असर! बेलगाम बयानबाजी पर भड़के शिवपाल यादव, इन्हें दी चेतावनी