Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में पटाखा कारोबारी मोहम्मद मुस्तकीम के घर से विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस लगभग तीन सौ पेटी विस्फोटक ट्रक में लाद कर कोतवाली लेकर आई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. यह जखीरा कुंडा कोतवाली के शेखपुर आशिक गांव से बरामद किया गया है. दीपावली का त्योहार नजदीक होने के चलते पहले से ही पटाखों का जखीरा डम्प किया जा रहा है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 16 सितम्बर को पटाखा कारोबारी के घर में उस समय विस्फोट हो गया जब पटाखों का निर्माण किया जा रहा था. विस्फोट इतना जोरदार था कि इस विस्फोट के चलते महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि कुंडा थाना इलाके के शेखपुर आशिक गांव में एक आतिशबाजी का स्टॉक पकड़ा गया है. इस मामले में लाइसेंस होल्डर द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है. लाइसेंस की शर्तों और नियमों का उल्लंघन किया गया है, समस्त अतिशबाजी के सामान को बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत


पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस मामले में समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है और विवेचना प्रचलित है. आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने इलाके में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है. इसी क्रम में यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. अगर कहीं अवैध आतिशबाजी का सामान पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


अभी कुछ दिन पहले ही कुंडा के एक गांव में है विस्फोट हुआ था जिसमें तीन चार लोग घायल हुए थे, वह भी लाइसेंसी आतिशबाज था लेकिन उसने लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया था. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और आगे की कार्रवाई की जा रही है, उसमें उनके लाइसेंस को कैंसिल कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल