Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य सेवा के साथ ही एम्बुलेंस सेवा भी बीमार है. ऐसे में गम्भीर हालत मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है. दरअसल, गोली लगने से घायल नौशाद को इलाकाई पुलिस ने बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जिसके बाद सीएचसी पर मौजूद 108 एम्बुलेंस पुलिस की निगरानी में लेकर चली तो खटखट की आवाज आने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने आवाज लगाकर एम्बुलेंस चालक को बताया कि एम्बुलेंस पंक्चर है. एम्बुलेंस चालक ने गेट के बाहर सड़क किनारे एम्बुलेंस खड़ी कर पहिया बदला और इस दौरान मरीज भीषण गर्मी के बीच दर्द से कराहता रहा और पुलिस रखवाली करती रही.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी के सामने का है जहां घायल युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस पुलिस की निगरानी में लेकर चली तो खटखट की आवाज आने लगी और स्थानीय लोगों ने आवाज लगाकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पहिया बदलने के दौरान लगभग आधे घण्टे घायल युवक एम्बुलेंस में तड़पता रहा.


करीब आधे घण्टे घायल युवक तड़पता रहा
इस बाबत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि जिले में मौजूदा समय 108 एम्बुलेंस 38 की संख्या में हैं और सभी नई है. पुरानी 40 एम्बुलेंस थी जो खराब हो चुकी है, जिसे अलग अलग सीएचसी में खड़ा कर दिया गया है. इनकी नीलामी होनी है. अब बड़ा सवाल है कि क्या चालक एम्बुलेंस को चेक नहीं करते, यदि चेक करते तो दूसरी खड़ी एम्बुलेंस में मरीज को समय से ले जाया जा सकता था. पहिया बदलने के दौरान लगभग आधे घण्टे घायल युवक एम्बुलेंस में तड़पता रहा. इस दौरान पुलिस भी वहैं मौजूद रही. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: कीर्ति कोल का रद्द हुआ पर्चा तो ओपी राजभर के बेटे ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- कोई चुनाव तो गंभीरता से लड़ लें


UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन