Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. एंबुलेंस से मरीजों के बजाय सीमेंट ढोया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर में सीमेंट लदी एम्बुलेंस से सीमेंट उतरते हुए तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई. स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ाता हुआ यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर का है, जहां दो एम्बुलेंस खड़ी हैं. एक एम्बुलेंस में सीमेंट लदा है जिसका पीछे का दरवाजा खुला है और दो महिलाएं जो एम्बुलेंस के भीतर है वो सीमेंट की बोरी उठा कर नीचे खड़ी महिला के सिर पर रखती है.


क्या है पूरा मामला?
ऐसा नही है कि इस एम्बुलेंस में महज एक बोरी सीमेंट ही लदी थी, इसमें और भी बोरियां रखी हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि सीएचसी के भीतर छत से बरसात के पानी रिसाव कमरे में हो रहा था जिसको ठीक करने के लिए जिम्मेदारों ने सीमेंट मंगवाया लेकिन सीमेंट लाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया. इस बाबत सीएमओ प्रतापगढ़ जीएम शुक्ल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही तो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि इस मामले की डिप्टी सीएमओ से जांच कराने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.


जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल
बता दें कि हाल ही में सीएचसी बेलखरनाथ धाम एम्बुलेंस का वीडियो वायरल हुआ था जहा पंक्चर एम्बुलेंस गोली से घायल मरीज को लेकर गेट के बाहर आती है और गेट के बाहर आधे घण्टे तक एम्बुलेंस का पहिया बदला जाता है और भीतर घायल मरीज तड़पता रहता है. इतना ही नहीं घायल की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मौजूद रहती है. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: श्रीकांत त्यागी के मामले पर प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना, शेयर की ये तस्वीरें


Video: Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने कॉमन एरिया में बना हिस्सा तोड़ा