UP Latest News: प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के भवानीगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें दो लोग झुलस गए. आग भड़कने के साथ ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि भवन की छत और दरवाजे उड़ गए. सिलेंडर के बड़े बड़े टुकड़े दूर तक बिखर गए. 


गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से सड़क पर जा रहे लाल बहादुर यादव की मौके पर मौत हो गई. वे स्वामी राम हर्षण इंटर कॉलेज मिर्जापुर चौहारी में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं. आग लगने के फौरन बाद ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए तो वहीं विस्फोटक की जद में आये तीनों लोगों हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों लाल बहादुर को मृत घोषित कर दिया.


जानें कैसे हुआ विस्फोट?


बता दें कि लाल बहादुर सराय सुल्तानी के रहने वाले थे. घटना की बाबत आंगनबाड़ी केंद्र के बगल के रहने वाले गौरा ब्लाक के पूर्व प्रमुख राकेश सरोज ने बताया कि इस भवन में दो मजदूर रहा करते थे घटना के समय खाना बना रहे थे और आग लग गई जिसमें दो लोग झुलस गए दोनों को अस्पताल ले जाया गया है.


कॉलेज के प्रवक्ता की मौत


घटना की बाबत सीओ रानीगंज ने जारी बयान में बताया कि सुबह लगभग नौ बजे सड़क किनारे मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस और फायरब्रिगेड को रवाना किया गया. आग पर काबू पाने का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भरसक प्रयास किया गया, मनीष प्रजापति खाना बना रहा था तभी आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि सिलेंडर में विस्फोट हो गया और कई टुकड़े दूर जा गिरे एक टुकड़ा सड़क से जा रहे सराय सुल्तानी के लाल बहादुर यादव पर गिर गया. मनीष और ननकऊ पटेल और लालबहादुर को अस्पताल ले जाया गया जहां लाल बहादुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


बड़ा सवाल की रानीगंज तहसील में फायरब्रिगेड के पास महज एक छोटी गाड़ी है जिस पर छोटी सी पानी की टंकी व पम्प रहता है, यहां पर फायर टेंडर उपलब्ध नहीं है जिसके चलते आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका. सूत्र बताते हैं कि जिस भवन में विस्फोट हुआ वहां पर चाय की दुकान चलती थी.


इसे भी पढ़ें:


Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?


Samrat Prithviraj: पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय की 'पृथ्वीराज' देखेंगे सीएम योगी, टैक्स फ्री करने की भी तैयारी