Pratapgarh News: करंट की चपेट में आने के बाद किसान पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
UP News: सीओ सिटी सुबोध गौतम ने बताया कि अंतू थाना इलाके के डंडवा गांव में खेत में पानी लगाते समय पिता-बेटे की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया यह घटना करेंट लगने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में गेंहू की सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आकर किसान पिता-पुत्र की खेत में मौत हो गई. खेत के किनारे आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए तार में करंट दौड़ाया गया था. पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आवारा पशु किसानों के लिए आफत बन चुके हैं. किसानों की कमाई और मेहनत को सालों से चट कर जा रहे है. इस आफत से निजात पाने को किसान तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
दरअसल, यह मामला प्रतापगढ़ के अंतू थाना इलाके के डंडवा गांव का है, जहां खेत में गेंहू की सिंचाई के दौरान बगल के आलू के खेत मे लगाए गए तार पर करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में किसान आ गया और गिरकर तड़पने लगा लगा. साथ ही साठ वर्षीय पिता भी करेंट की चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई. आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के हल्लागुहार के बाद घर वाले व पड़ोसी दौड़ पड़े. आननफानन में दोनों को मेडिकल कालेज लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
हादसे में मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक राम नारायण के छोटे भाई के बेटे शिव कुमार ने बताया कि हम मौके पर नहीं थे. खेत की सिंचाई करते समय सुबह दस बजे दोनों लोग करेंट की चपेट में आ गए. हम यहां पहुचे तो दोनों लोगों को अस्पताल लेकर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुच गई और घटना की बाबत जानकारी जुटाने में जुटी रही.
इस बाबत सीओ सिटी सुबोध गौतम ने बताया कि अंतू थाना इलाके के डंडवा गांव में खेत में पानी लगाते समय पिता-बेटे की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया यह घटना करेंट लगने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:-
Gorakhpur News: शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव में बदबू आने पर लोगों को लगी भनक, फिर...