Pratapgarh Crime: दुकान के सामने खड़ी थी गाड़ी, हटाने के लिए बोला तो कर दी फायरिंग, मचा हड़कंप
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने कपड़े की दुकान पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के सिनेमा रोड (Cinema Road) पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने कपड़े की दुकान पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों के हल्ला करने के बाद स्कॉर्पियो सवार दबंग भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित व्यापारी नवनीत सिंह ने बताया कि शहर के सिनेमा रोड पर रात करीब 8:30 बजे स्कॉर्पियो सवार तीन लोग पहुंचे और दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी कर बाजार की ओर जाने लगे. ऐसे में दुकानदार ने गाड़ी थोड़ा आगे या पीछे लगाने की बात कही तो इस बात पर कहासुनी हो गई. इसी बीच गाड़ी में सवार लोग दुकान में घुसकर गाली गलौज करने लगे और साथ ही धमकी देते हुए बाहर निकले. कुछ देर बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे भगदड़ मच गई. हालांकि आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े तो कार सवार लोग हाईवे की ओर भाग निकले.
पुलिस जांच में जुटी
इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. इस पर सीओ अभय पांडेय ने बताया कि फायरिंग में दुकान का शीशा टूटा है. स्कॉर्पियो सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन