Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में टीन शेड रखने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव किया गया. साथ ही कई राउंड फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रधान पुत्र का हाथ में बंदूक लेकर तानते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना लालगंज कोतवाली के पूरे इच्छाराम गांव की घटना है.


क्या है पूरा  मामला?
दरअसल, लालगंज कोतवाली इलाके के पूरे इच्छाराम गांव में विवादित जमीन पर टीन शेड रखने को लेकर जमकर बवाल हुआ है. जिसके बाद बवाल में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. एक व्यक्ति बंदूक तानकर एक घर के दरवाजे पर पहुचता है तो दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मार डालो गोली मारोगे, मार दो. घटना की बाबत सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर ने देर रात वीडियो बयान जारी कर बताया कि विवादित जमीन पर टीन शेड रखने को लेकर पूरे इच्छाराम में मारपीट की सूचना मिली है. 



टीन शेड रखने को लेकर छिड़ा विवाद
पुलिस ने बताया कि विवादित जमीन पर टीन शेड लगाने को लेकर मारपीट की जा रही है जिसके बाद कोतवाल के साथ ही कैंथोला चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल पहुंचा. जहां फायरिंग की सूचना गलत पाई गई. मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही कई राउंड फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.


ये भी पढ़ें:-


Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज


Azam Khan News: आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विरोध में आए सपा विधायक, गांधी समाधि पर किया प्रदर्शन