Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल भुवनेश्वरी प्रसाद नाम के व्यक्ति की जमीन में चौड़ी सड़क बनाने को लेकर जमकर मारपीट की गई. इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा था और स्थगन आदेश भी जारी है. इसके बावजूद ग्राम प्रधान लक्ष्मण पासी ने सरकारी पैसे से विवादित जमीन पर मिट्टी डालकर रास्ता बनवाना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम कुंडा से की.
महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा
कुंडा एसडीएम के आदेश के बावजूद काम जारी रहा और पुलिस ने भी एसडीएम के आदेश के बावजूद हस्तक्षेप करना मुनासिब नहीं समझा. दोनों पक्षों में काम को लेकर तनाव बढ़ता गया अंत मे दोनों पक्ष आमने सामने हो गए कहा सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और लाठियां भी चटकने लगी इसमें महिलाएं भी मोर्चा सभांलने लगी.
पुलिस मौके पर पहुंची
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि हथिगवां थाने के विसाहिया गांव में चकरोड को लेकर विवाद की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर गई, जहां मारपीट भी हुई थी. मारपीट के मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसके आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विवेचना की जा रही है. चकरोड को लेकर थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया जहां समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
Sambhal News: संभल में रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद