Pratapgarh News: सिर्फ एक घंटे की बारिश जगह-जगह बने बाढ़ जैसे हालात, नगर पालिका की व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा
UP Mansoon: यूपी के प्रतापगढ़ में महज एक घण्टे की बारिश से मेडिकल कालेज का हॉस्पिटल, पुलिस ऑफिस कचहरी समेत सम्पूर्ण बाजार और सड़कें नालों में तब्दील हो गई.
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में महज एक घण्टे की बारिश से मेडिकल कालेज का हॉस्पिटल, पुलिस ऑफिस कचहरी समेत सम्पूर्ण बाजार और सड़कें नालों में तब्दील हो गई. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. शहर में एक घण्टे की बारिश में ही लोग त्राहि त्राहि करने लगे और नगर पालिका की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खुल गई. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.
1 घंटे की बारिश में बाढ़ जैसे हालत
महज एक घंटे की बारिश में जिला मुख्यालय में बाढ़ जैसी स्थित बन गई है. शहर में आज पहली बारिश होने से नगर पालिका परिषद की साफ सफाई और नालों की पोल स्वतः खुलकर सामने आ गई. नालों की साफ-सफाई महज कागजी खानापूर्ति तक ही सिमटी नजर आई. पहली बारिश से आधा दर्जन से ज्यादा वार्ड जलमग्न हो गए. घरों के भीतर तक गंदा पानी घुस गया. शहर के सिनेमा रोड पर जलभराव इस तरह है कि सैकड़ों घर और दुकानों में पानी भर गया. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज, एसपी ऑफिस, कोर्ट परिसर कलेक्ट्रेट के साथ ही ज्यादातर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. मेडिकल कालेज में मरीज पानी में चलकर अस्पताल के अंदर जा रहे हैं.
नगर पालिका की व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा
एसपी ऑफिस में पालिका कर्मी बम्बू और फावड़ा लेकर पानी निकालने की कवायद करते नजर आए. मेडिकल कॉलेज की अस्पताल के ओपीडी के अंदर तक बरसात का पानी भर गया. बारिश से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली, लेकिन शहर के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. एक ओर जहां शहर के लोगों में नगर पालिका की व्यवस्था को लेकर गुस्से में हैं तो वहीं सभासद विनय सिंह ने वार्डों में जलभराव को लेकर नगर पालिका प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि नालों की साफ-सफाई के बजाय सिर्फ कागजों पर नगर पालिका साफ-सफाई कर लेती है जिसके चलते शहर के तमाम वार्ड में जल भराव की समस्या रहती है. सभासद भोला ने कहा कि यदि इक्षाशक्ति हो तो सही डायमेंशन से नालों का निर्माण करा दिया जाय तो महज एक साल में ही इस बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है.
UP में 21 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किस क्षेत्र का कौन बना कप्तान?
Noida News: लिव-इन में रह रहे प्रेमी का पंखे से लटका मिला शव, घटना के बाद से प्रेमिका फरार