Pratapgarh News: प्रतापगढ़ गैंगरेप मामले में पूर्व बसपा प्रत्याशी का बेटा गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार
Pratapgarh Gangrape Case: प्रतापगढ़ में किशोरी से गैंगरेप के तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है. मामले में पूर्व बसपा प्रत्याशी के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में गैंगरेप का पॉलिटिकल कनेक्शन खुल कर सामने आ गया है. गत विधानसभा चुनाव में राजा भइया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके बसपा के पूर्व प्रत्याशी फहीम उर्फ पप्पू का बेटा आरोपी निकला. बता दें कि प्रतापगढ़ के देल्हूपुर थाना इलाके के गजेहड़ा में किशोरी से गैंगरेप के तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है. जिसके साथ ही बसपा से प्रत्याशी रहे फहीम उर्फ पप्पू के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, देल्हूपुर थाना इलाके के गजेहड़ा जंगल के पास शुक्रवार की देर शाम चार आरोपियों ने युवती को जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ गैंगरेप किया था. इस मामले में सूचना के बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल कालेज के महिला विंग में भर्ती कराया था. घटना के तत्काल बाद एसपी, एएसपी मौके पर पहुंच गए और देल्हूपुर की पुलिस, एसओजी की टीम समेत चार टीमों को आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगा दिया. साथ ही पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. मामले में चारों टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच
पीड़िता के पिता के अनुसार आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान मोबाइल में वीडियो भी बनाया था. सभी आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस टीम के अनुसार अभी एक आरोपी शिवम सरोज निवासी संसारपुर की तलाश की जा रही है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी शिवम सरोज निवासी संसारपुर फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश पर दबिश देने में लगी हुई हैं. जिसके जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है.
आरोपियों के पास पीड़िता का पर्स बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवती को नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ रेप किया था. आरोपियों के पास से युवती का पर्स भी मिला है. जिसमें 400 रुपए नकदी और एक जोड़ी पायल भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि रानीगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है. बता दें कि इन आरोपियों में राजा भैया के खिलाफ बसपा के टिकट पर 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके और वर्तमान में अपना दल (एस) के नेता फहीम उर्फ पप्पू के बेटे तफसीर उसके दोस्त शाहिद व रफीक को घटना के बाद रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: क्या सपा के साथ लोकसभा चुनाव में फिर गठबंधन करेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए क्या दिया जवाब