Pratapgarh News: प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, शौचालय में गंदगी का अंबार
UP के प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा दी गई है. यहां अस्पताल में मेडिकल वार्ड से लेकर इमेरजेंसी के शौचालय तक में कचरे का अंबार लगा हुआ है.
Pratapgarh Medical College: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां बीमारियों को गंदगी के जरिए दावत दी जा रही है. इस कारण यहां सरकार द्वारा चलाये जा रहे संचारी रोगों के खिलाफ अभियान फेल होता नजर आ रहा है. सरकार द्वारा लोगों को मच्छर जनित संचारी रोगों के बारे जागरूक करने और साफ सफाई के साथ दवाओं के छिड़काव के लिए जुलाई महीने में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोगों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.
इसके लिए बकायदा प्रचार प्रसार करने और दवाओं के छिड़काव पर सरकारी धन भी खर्च किया जा रहा है. लेकिन लगता है इस अभियान से मेडिकल कालेज प्रशासन पूरी तरह से अनजान है. लगता है मेडिकल कॉलेज को जागरूक करने के लिए अलग से अभियान की जरूरत है. मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के शौचालय में गंदगी पसरी हुई है. वहीं मेडिकल वार्ड के बरामदे में भी कचरा जमा है जिसकों उठाने और उठवाने की जहमत उठाने की फुर्सत न तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास है और न ही सफाई का ठेका लेने वाली कम्पनी के पास है.
मेडिकल कॉलेज में सफाई की उड़ी धज्जियां
ऐसा लगता है इस दुर्दशा के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सफाई के ठेकेदार के बीच कोई गुप्त समझौता हो चुका है, जबकि सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं और खुद लगातार व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बाबत सीएमएस सुरेश सिंह का कहना है कि इस सम्बंध में नगर पालिका से बात हुई है. जल्द ही साफ सफाई करा दी जाएगी. अब सवाल तो यह उठता है कि जब मेडकिल कॉलेज का पूरा ठेका दिया गया इसे साफ सुथरा रखने का तो आखिर नगर पालिका की यहा पर भूमिका क्या है.
यह भी पढ़ें:
Noida News: अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, पत्नी ने दोस्त संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 16 PCS अफसर 15 जुलाई को बनेंगे IAS, जानें- किन्हें मिलेगा प्रमोशन?