Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस जिस घटना को झुठलाते हुए एक्सीडेंट बता रही थी. शव के एक्सरे के बाद सर पर गोली लगने से मौत की बात सामने आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने के लिए एक्सीडेंट साबित करने में लगी थी जबकि घटना स्थल पर आधा दर्जन फायर होने की आवाज सुनी गई थी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रविवार की रात नवाबगंज थाने के बिबियापुर के जनसेवा केंद्र संचालक आलोक पांडेय की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब आलोक पांडेय सेवा केंद्र बन्द कर घर जा रहा था. जिसके बाद रास्ते में घात लगाए हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घर वालो को सूचित किया, जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जहां दरोगा से परिजन हत्या की बात करते रहे और दरोगा एक्सीडेंट बताने पर तुले रहे. जबकि मौके से भीड के सामने भी खोखे मिले.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिजन तो हत्यारों का नाम भी ले रहे थे लेकिन पुलिस किन्ही कारणों से हत्यारों का बचाव करने को मजबूर नजर आ रही थी. जिस शव को रात ग्यारह बजे भेजा गया था उसका पोस्टमार्टम शाम पांच बजे हुआ जिसके चलते परिजनों में और भी आक्रोश है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया. अब परिजन एक नौकरी, शस्त्र लाइसेंस के साथ परिवार के भरणपोषण के लिए सरकार से मांग कर रहे है तो वही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग के साथ उनका घर गिराने की भी मांग की जा रही है.
आरोपियों पर जल्द होगी कार्रवाई
बता दें कि आलोक पांडे अपने घर का इकलौता चिराग था और उसकी शादी हुए अभी महज दो महीने पहले ही हुए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 तारीख को नवाबगंज से परियांवा रोड पर एक बाइक के साथ युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर से गोली मिली है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमे से दो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है. इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और टीम विवेचना के लिए गठित की गई है, विवेचना के लिए दो महीने का समय निर्धारित किया गया है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके.
ये भी पढ़ें:-
बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज