(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pratapgarh News: पढ़ाने के बजाय छात्रों से पंखा झलवा रहे थे शिक्षक, कैमरे में कैद हुआ मामला
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक टीचर क्लासरूम में कुर्सी पर बैठ कर बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे किताबों और कॉपियों का पंखा बनवाकर ठंडी हवा लेते हुए नजर आ रहा है. यह मामला कैमरे में कैद हो गया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में मास्टर साहब का शाही अंदाज कैमरे में कैद हो गया. दरअसल, मास्टर साहब क्लासरूम में कुर्सी पर बैठ कर बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे किताबों और कॉपियों का पंखा बनवाकर ठंडी हवा लेते हुए नजर आ रहे है. भारत सरकार द्वारा नानाजी देशमुख पुरस्कार और दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार द्वारा सम्मानित कुंडा के सहाबपुर गांव के मॉडल विद्यालय का यह नजारा कैमरे में कैद हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
प्रतापगढ़ में पढ़ाने लिखने वाली किताबें और कॉपिया मास्टर साहब के लिए गर्मी दूर करने का जरिया बन गई हैं. दरअसल, यह मामला प्रतापगढ़ के सहाबपुर गांव के मॉडल विद्यालय का है. जहां किताबों और कापियों को बच्चों ने पंखा बना दिया और मास्टर जी के अगल बगल और पीछे खड़े होकर पंखा चलाने लगे. मास्टर साहब की निगरानी में बच्चों ने गर्मी दूर करने के लिए यह उपाय खोजा. यही नहीं जब मास्टर जी हवा से मस्त हुए तो क्लास के बच्चे भी गुरु जी का अनुसरण करने लगे तो वहीं कुछ बच्चे पढ़ाई के बजाय इधर उधर के काम मे लग गए.
शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी गई है, रिपोर्ट मिलते ही सम्बंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी.बता दें कि इस मॉडल विद्यालय को प्रधानमंत्री तक सम्मानित कर चुके है और इस विद्यालय में बिजली के कनेक्शन के साथ ही सोलरपैनल से चलने वाला इन्वर्टर भी लगाया गया था. जो अरसे से खराब पड़ा है, खराब पंखे को भी बनवाने की जहमत न तो ग्राम शिक्षा समिति ने उठाई और न ही हेडमास्टर ने इस पर कोई काम किया है.
ये भी पढ़ें:-
Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा
Sadhana Gupta Death: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, अस्पताल