Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में पटाखा कारोबारी के घर में जबरदस्त विस्फोट हुआ है. दरअसल, कुंडा (Kunda) कोतवाली के शेरगढ़ (Shergarh) चौराहे पर बाजार में स्थित यास मोहम्मद के घर के भीतर चल रही पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों के जखीरे में जबरदस्त विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई. 


क्या है पूरा मामला?
आननफानन में सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कुंडा (Kunda CHC) ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने प्रयागराज (Prayagraj)  रेफर कर दिया. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण और विस्फोट के कारणों की जानकारी जुटाने में जुट गए. बता दें कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई. 


यह भी पढ़ें:- Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश


चार लोग गंभीर रूप से झुलसे 
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि कुंडा के शेरगढ़ में पटाखा कारोबारी के यहा विस्फोट हुआ. आननफानन में सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कुंडा (Kunda CHC) ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने प्रयागराज (Prayagraj)  रेफर कर दिया. चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज चल रहा है. आगे मामले की जांच की जा रही है. किसी तरह की अनियमितता सामने आते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की सख्ती पर कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिक्रिया, जानिए-क्या कहा