Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज (Raniganj)  में रंगदारी न देने पर बदमाशों ने दुकान में घुस कर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक पर फायरिंग कर दी. जिसमें काउंटर पर बैठे व्यापारी अशोक मौर्य को गोली लग गई. फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार के लोग दौड़े तो बाइक सवार बदमाश भाग गए. भरे बाजार में सरेआम व्यापारी को गोली मारने की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है.  एक हफ्ते पहले बदमाशों ने फोन पर 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. 


क्या है पूरा मामला?


थाने से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है. बताया जा रहा है कि रानीगंज पुलिस ने अगर रंगदारी प्रकरण को गम्भीरता से लिया होता तो इतनी बड़ी दुस्साहसिक घटना न होती. घायल व्यापारी का बड़ा भाई शिव अचल काफ डरा सहमा हुआ है जिसने बताया कि बीती 25 तारीख को उसके फोन पर एक कॉल आई और 5 लाख रुपए मांगे गए. साथ ही पैसे न देने पर गोली मार देने की बात कही गई, इस बात की बाकायदा तहरीर रानीगंज पुलिस को दी गई थी  लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 


Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'


घटना से कुछ देर पहले ही शिव अचल काउंटर से हटा था और बदमाशों ने दुकान पर हमला बोल दिया. इसी इलाके में बीती 20 तारीख को दुर्गागंज बाजार जयरामपुर में बदमाशों ने टाइम बमों से दो विस्फोट कोटेदार के घर के सामने किए गए थे और घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि विस्फोटों के बाद कोटेदार से रंगदारी मांगने का पत्र भी मिला


गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित


बता दें कि जिले के विभिन्न थाना इलाकों में सालों से रंगदारी वसूली का चलन जारी है, जिसके चलते कुछ व्यापारी पलायन कर गए तो वही रंगदारी न अदा करने वाले दर्जनों व्यापारी अपनी जान गवां चुके है. घटना की बाबत देर रात पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने बताया कि लगभग सवा आठ बजे इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के ओनर अशोक कुमार जी काउंटर पर बैठे थे. इसी बीच एक बाइक पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और दुकान में घुसकर अशोक कुमार पर फ़ायरिंग की गई जिसमें एक गोली अशोक कुमार को लगी है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का आइडेंटिफिकेशन कर लिया गया है, गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.


Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में 26 की मौत, राहत और बचाव का समाप्त, घायलों से मिले CM शिवराज सिंह चौहान