Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. जिले के विभिन्न हिस्सों में सभी मंदिरों पर जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियां जोरों पर है, सबसे ज्यादा भीड़ जगद्गुरु कृपालू महराज के जन्मस्थान मनगढ़ स्थित भक्ति धाम पर लगी हुई है. जहां देश विदेश के श्रद्धालुओं का बारहों मास जमावड़ा रहता है. वहीं पूरे देश से श्रद्धालुओं का एक दिन पहले से ही आने का सिलसिला जारी है.
पुलिस प्रशासन के कड़े हैं इंतजाम
मंदिर प्रशासन ने इसके लिए प्रवेश द्वार पर बैरिकेड़िंग कर दो मार्ग पुरुषों के लिए और दो रास्ते महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. साथ ही बीच मे प्रसाद वितरण के लिए भी गलियारा बनाया है, मंदिर में दर्शन के बाद पुराने गेट से श्रद्धालुओं को बाहर जाने के लिए व्यवस्था की गई है. इस उत्सव को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र कुंड में मनगढ़ धाम है, ये कृपालू महाराज का धाम है. प्रतिवर्ष यहां पर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. अब तक यहां पर पच्चीस से तीस हजार की भीड़ आ चुकी है. रात तक एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
एएसपी और मजिस्ट्रेट लगातार करेंगे मॉनिटरिंग
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके मद्देनजर हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पन्द्रह इंस्पेक्टर, साठ सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल और एक कम्पनी पीएसी इसके अलावा महिला पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है. किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. अधिकारियों में स्थानीय थाना इंचार्ज के अलावा चौदह और थाना इंचार्ज के अलावा स्थानीय सीओ के अलावा मुख्यालय से भी सीओ भेजे गए. कुल तीन सीओ तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त मॉनिटरिंग का काम अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र और मजिस्ट्रेट लगातार करेंगे.
ये भी पढ़ें:-