Pratapgarh News: चोरी का ट्रक काटते हुए रंगे हाथ पकड़े गए कबाड़ी, जीपीएस लोकेशन से मिला आरोपियों का सुराग
यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने कबाड़ी के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो गाड़ियों को चोरी करता और फिर उसके अलग अलग पार्ट करके बेच देता था. पुलिस ने इस गैंग को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में कबाड़ियों का गैंग पहले बाइक से लेकर ट्रक तक गाड़ियों की चोरी करता है और फिर उसको काट कर अलग-अलग पार्ट को बेच देता है. नगर कोतवाली के जोगापुर स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ी कर ड्राइवर शाम को घर जाता है और सुबह वापस आता है तो ट्रक नदारद रहता है जिसकी सूचना ट्रक के मालिक इसरार को देता है. इसके बाद ट्रक के मालिक इसरार ने ट्रक की जीपीएस लोकेशन चेक की तो ट्रक की लोकेशन भुपियामऊ ओवरब्रिज के पास की मिली. जिसके बाद उन्होंने अपने एक परिचित को मौके पर भेजा खोजबीन के बाद ट्रक बाग में काटी जा रही थी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ट्रक काटे जाने और उसकी लोकेश की सूचना इसरार ने 112 के साथ कोतवाली पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चोरी कर काट रहे गैंग को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कबाड़ी गैंग के सरगना इमरान समेत आधा दर्जन से अधिक शातिर चोर इस कबाड़ि गैंग में शामिल थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से चोरी की गई आधी कटी हुई ट्रक, आठ सिलेंडर, गैस कटर सहित अन्य सामान भी बरामद की है. बता दे कि बीते दिनों शहर के कांवड़ियों के यहां से रेलवे का चोरी किया गया लोहा भारी मात्रा में बरामद हुआ है.
क्या कहा सीओ सिटी ने?
इस मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि इमरान समेत आठ लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड प्राप्त कर लिया गया है. इन चोरों के कब्जे से चोरी के ट्रक के साथ ट्रक को काटने का सामान भी बरामद हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के आधार पर कार्यवाई की गई है. पकड़े गए गैंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इनके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाई की जा रही है. सीओ सिटी ने यह भी बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
Banda News: बांदा में पिता ने 7 दिन के मासूम को नाले में किया दफन, पड़ोसियों की सूचना पर हुआ खुलासा