Pratapgarh: बेटे ने बुजुर्ग मां की डंडों से की पिटाई, दर्द से तड़पती रही महिला, किसी ने नहीं बचाया
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की जमकर पिटाई की और इसके बाद महिला को घर से बाहर निकाल दिया. वहीं इसके बाद पड़ोस की महिला ने टोका तो युवक वापस चला गया.
![Pratapgarh: बेटे ने बुजुर्ग मां की डंडों से की पिटाई, दर्द से तड़पती रही महिला, किसी ने नहीं बचाया Pratapgarh News Son beat up the mother with the baton woman was suffered from pain ANN Pratapgarh: बेटे ने बुजुर्ग मां की डंडों से की पिटाई, दर्द से तड़पती रही महिला, किसी ने नहीं बचाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/87c90333c5362398a8ec0287681908f41665739239176448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मां-बेटे के रिश्तों को शर्मसार करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां एक बेटा मां को डंडे से मार रहा है. यहां बेटे ने एक बुजुर्ग महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद बुजुर्ग महिला दर्द से तड़पते हुए सड़क पर बैठ जाती है. इसके बाद पड़ोस की महिला ने उसे सिकाई के लिए कपड़ा गर्म करके दिया और युवक को जमकर कोसा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना प्रतापगढ़ के मानिकपुर (Manikpur) की है. जहां एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को मारता है और जब वो कुछ दूरी पर जाकर बैठती है तो वो दोबारा उन पर डंडा जड़ देता है. इसके बाद एक बार फिर बेटा हाथ में मोटा डंडा लेकर मां को मारता है. बुजुर्ग दोबारा कुछ दूरी पर जाकर बैठ जाती है. इस बीच पड़ोस की महिला टोकती है तो युवक सफाई देकर वापस घर चला जाता है. युवक के मां को मारपीट करने के बाद किसी ने इस करतूत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया ताकि सबको इस बात का पता चल सके. लेकिन किसी ने उस बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की.
बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद सड़क पर दर्द से कराहती बुजुर्ग महिला को दर्द से निजात दिलाने के लिए पड़ोस की महिला ने उसे कपड़ा गर्म करके दिया और युवक को जमकर कोसा.वहीं घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज राम सूरत सोनकर ने बताया कि मानिकपुर में बेटे द्वारा मां को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)