Pratapgarh News: बीजेपी नेता सुशील सिंह और व्यापारी के बीच भरे बाजार में चले ईंट और पत्थर, अब पुलिस ने...
UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में व्यापारी सुरेश जायसवाल और बीजेपी नेता सुशील सिंह के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Pratapgarh News: अपने कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ब्लॉक प्रमुख बीजेपी नेता सुशील सिंह (Sushil Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के पट्टी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर व्यापारी सुरेश जायसवाल (Suresh Jayaswal) और बीजेपी नेता सुशील सिंह के बीच जमकर पथराव हुआ. सुशील सिंह की तहरीर के बाद सुरेश जायसवाल समेत सात नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पट्टी कस्बे का रायपुर रोड युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया और जमकर विवाद हुआ. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. वहीं छत पर खड़ी औरतें भी मोर्चा संभालते हुए नजर आईं. बीजेपी नेता का आरोप है कि वो सड़क से जा रहे थे इस दौरान उन पर हमला किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस पथराव में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए है. तो वहीं ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता सुशील सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को गलियों में खदेड़ती नजर आई. वहीं छत पर खड़ी औरतें भी मोर्चा संभालते हुए नजर आईं. ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर सुरेश जायसवाल समेत सात नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि सुरेश जायसवाल की शिकायत पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है.
पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार
घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता सुशील सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और नामजद आरोपियों में से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. बीजेपी नेता का आरोप है कि वो सड़क से जा रहे थे इस दौरान उन पर हमला किया गया है. घटना के कारणों की विवेचना के बाद ही इस बात का खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें:-
लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाने गई छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़ित को चौराहे पर फेंककर फरार हुए आरोपी