Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सरकारी दुकानों पर अवैध शराब बिक रही है. इसी के साथ विभिन्न ब्रांडों के अवैध ढक्कन  के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में बोरी में अवैध शराब के ढक्कन मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक और अवैध शराब जब्त की है.  आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रयागराज से दुकानदार विभिन्न ब्रांड की शराब के बोतलों के ढक्कन मंगवाते हैं. शराब के दुकानदार मिलावटी शराब के लिए तमाम ब्रांडों के ढक्कन का उपयोग करते है. गिरफ्तार आरोपियों से इस बात की पूछताछ भी की जा रही है कि ये ढक्कन सप्लाई किन -किन दुकानदारों के यहां होते हैं. एसपी सतपाल एंटिल ने दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं., नगर कोतवाली के भुपियामऊ इलाके से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.


अवैध शराब के 1650 ढक्कन बरामद
सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि शराब के महंगे और प्रचलित ब्रांडों के 1650 ढक्कन औऱ साथ ही एक गैलन में पांच लीटर केमिकल के साथ दो लोगों की गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के एक साथी की तलाश जारी है. सरकारी शराब के दुकानदार शराब की नई बोतल तैयार कर नया ढक्कन लगाकर बेचते है. इसी के साथ सरकारी दुकानों की निगरानी शुरू की गई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Watch: कागज की नाव की तरह उफनाते नाले में ड्राइवर सहित बही स्कूल बस, देखें खौफनाक वीडियो



Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, IMD की चेतावनी के बाद सीएम धामी ने की ये अपील