Pratapgarh News: अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या
Pratapgarh Police: सीओ कुंडा ने बताया कि घटना में शामिल लोडर के साथ दो आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पत्नी, प्रेमी और प्रेमी के भाई को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![Pratapgarh News: अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या Pratapgarh News Wife killed his husband with the help of her lover and threw his body ANN Pratapgarh News: अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/2667dbefbfd02ecc5e468d4e15afd23e1672909258653448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करा दी. यह हत्या उस दौरान की गई जब पत्नी के अवैध सम्बन्धों की जानकारी पति को लग गई. इसके बाद पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को लोडर में डाल कर हाइवे किनारे फेंक दिया. मानिकपुर थाना के फतुल्ला पुर के पास की यह घटना है. पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला मानिकपुर थाने के फतुल्ला पुर के पास की घटना है. जब स्थानीय कस्बे के इनायत गंज मोहल्ले का रहने वाला बनवारी लाल प्रजापति बीते बाइस दिसम्बर शाम लगभग पांच बजे घर से मानिकपुर चौराहे के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने रात दस बजे फोन लगाया. घण्टी बजती रही, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. रात लगभग एक बजे स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के आसपास टॉर्च से रोशनी की, तो मृतक का मोबाइल पड़ा मिला.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के फोन से ही घरवालों को सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक के बेटे संजय और रंजीत प्रजापति मौके पर पहुंचे और नाक और मुंह से खून निकलता देख दोनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस शव लेकर थाने चली गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ कुंडा ने बताया कि घटना में शामिल लोडर के साथ दो आरोपियों और घटना में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पत्नी उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ayodhya News: चंपत राय का बड़ा दावा- 'अमित शाह की कृपा से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर हुई सुनवाई'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)