Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में गंगा नदी (Ganga River) किनारे हुए विकास पटेल नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा घटना में शामिल कुल आधा दर्जन दबंगों को भी चिन्हित कर लिया है. इन पर भी युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है. ये घटना यहां के मानिकपुर थाना इलाके के करेंटी पुल के पास की है. जहां बीते 22 मई की शाम को आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसके बाद उसने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. 


इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. पुलिस तभी से इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 


जान बचाने के लिए गंगा में लगाई छलांग


दरअसल 22 मई को प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना इलाके के करेंटी स्थित गंगा नदी के पुल के पास आधा दर्जन दबंगों ने युवक विकास पटेल को घर से बुलाया और फिर उससे जमकर पिटाई की. इस दौरान जान बचाने को विकास ने गंगा नदी में छलांग दी, लेकिन दबंगों ने पीछे से ईंट पत्थर बरसाते रहे और उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था. 


दो आरोपी गिरफ्तार


इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश बढ़ गया था और परिजनों ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया था. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया तो पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल फैलाया और दो को गिरफ्तार करने में सफल रही तो वही चार की तलाश में जगह जगह पुलिस दबिश देने में जुटी हुई है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया की विकास हत्याकांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है बाकी चार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें दबिश दे रही है शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे...