Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की पुलिस ने 14 अप्रैल को हुई 32 वर्षीय रामराज पटेल की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम त्रिकोण के चलते रामराज की पत्नी और उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
सीओ कुंडा अजीत कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 32 वर्षीय राजाराम पटेल हथिगवां थाने के बेतीं सिटकहिया का रहने वाला था. घर में अक्सर झगड़े होने की वजह से वह गांव से कुछ दूर पुरनेमऊ में किराए पर कमरा लेकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था, हालांकि ज्यादातर वह अपने घर सिटकहिया में ही रहता था. घटना की रात उसकी पत्नी पिंकी ने फोन कर उसे बुलाया और फिर पिंकी ने अपने प्रेमी सोनू पटेल के साथ मिलकर राजाराम की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने सुबह घर वालो को बताया कि राजाराम की मौत हो गई है. परिजन पिंकी की चाल समझ नहीं पाए और सामान्य मौत मानकर मृतक को घर से कुछ दूरी पर स्थित हौदेश्वर नाथ मंदिर के पास गंगा किनारे दफन कर दिया गया.
मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई में रहने वाला राजाराम का बड़ा भाई रामसूरत आननफानन में भाग कर घर पहुचा. गांव में चायपान की दुकानों पर चल रही चर्चाओं के चलते 19 तारीख को रामसूरत हथिगवां थाने पहुच गया और अपने भाई की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी पिंकी व प्रेमी सोनू पटेल को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस ने पिंकी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया और दोनों से अलग अलग पूछताछ की. पहले तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन मोबाइल ने उनकी सारी पोल खोल दी. दरअसल मोबाइल में पिंकी और उसके प्रेमी की ऐसी तस्वीरे थी जो दोनों के अवैध सम्बन्धों की चुगली कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल लिया.
कब्र से शव निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम
घटना का खुलासा होते ही पुलिस ने राजाराम के शव के पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल के समक्ष शव को कब्र से निकालने की अनुमति मांगी. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कुंडा को इस कार्य के लिए नामित किया गया था. अनुमति मिलने के बाद 21 तारीख को एसडीएम की अगुवाई में सीओ कुंडा मय हथिगवां पुलिस ने राजाराम के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, शाम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद दोनों पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें