प्रतापगढ़, एबीपी गंगा। प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के रघवापुर के जंगल मे दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में 75 हजार का इनामिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सीओ क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और इलाकाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर बदमाश सुनील गुप्ता को धरदबोचा। इस दौरान उनके दोनों पैरों में गोली लगने से वो घायल भी हो गया।


बता दें कि शातिर सुनील गुप्ता बीती 26 तारीख को पेशी के दौरान प्रयागराज से पुलिस को धता बताते हुए फरार हुआ था। लालगंज इलाके में दो साल पहले हुए दो हत्याओं के मामले में वो नैनी जेल में बंद था। शातिर बदमाश के फरार हो जाने से पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। जिसके बाद डीआईजी ने उसे पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया।



चूंकि, सुनील लालगंज कोतवाली इलाके के पूरे हरिकिसुन का रहने वाला था, इसलिए प्रतापगढ़ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया और बदमाश की टोह में मुखबिरों का जाल फैलाने के साथ ही सर्विलांस सेल को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस की नाक बचाने के लिए जुटी पुलिस को महज 5 दिनों में ही शातिर सुनील को धर दबोचा।


बताया जा रहा है कि सुनील का पीछा कर रही पुलिस को चकमा देने के लिए सुनील जंगलों में भागा। पीछा कर रही पुलिस जब जंगल मे घुसी तो झुरमुटों के पीछे से पुलिस पर फायर करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी पोजिशन संभाली और लक्ष्य साधकर जवाबी फायरिंग करने लगी। दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई। इस क्रॉस फायरिंग में दो गोलियां शातिर सुनील की जांघों में जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में एसपी, एएसपी और कई सीओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके वर्तमान पीआरओ प्रमोद पाठक पर भी की लालगंज कोतवाली में तैनाती के दौरान शातिर सुनील ने फायरिंग की थी, हालांकि वो बालबाल बच गए।


यह भी पढ़ें:


पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

बागपत: ट्रक लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली; दो पुलिसकर्मी भी घायल

गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में चली गोलियां, एक जवान समेत दो बदमाश घायल