UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में संदिग्ध हालत में 12 जुलाई को लापता हुई एक महिला का शव बरामद (Woman Body Found) किया गया है. पुलिस को उसका शव एक कब्र से मिला है. बताया जा रहा है कि जिस दिन वह लापता हुई थी वह अपने पति के साथ बाहर गई थी. परिजनों ने पति और उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस टीम ने सई नदी के किनारे मौजूद कब्र से शव (Grave Excavated) को बाहर निकालवाया है.
करीब 10 दिन बाद मिली चली हत्या की जानकारी
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कॉलोनी की मुन्नी बेगम ने अपनी 22 वर्षीय बेटी सायमा की शादी जीआईसी कांशीराम कॉलोनी के सलमान के साथ की थी. सलमान ई-रिक्शा चला कर गुजरा करता था. मुन्नी बेगम का कहना है कि 12 जुलाई की दोपहर को सायमा ने घर से निकलते वक्त कहा था कि वह पैसे लेने के बाबागंज में अपने पति से मिलेगी. उसने फोन करके मां को बताया था कि वह राजापाल चौराहे पर जाम में फंसी है, थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगी लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी सायमा का पता नहीं चला. 21 जुलाई को सिकंदर नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या कर शव सई नदी किनारे दफन कर दिया गया है.
कब्र की खुदाई पर सच निकली सिकंदर की बात
मुन्नी बेगम ने 21 जुलाई की शाम को अपने दामाद सलमान और उसके साथियों रुस्तम, नसीम और सिकंदर के खिलाफ हत्या कर शव को दफनाए जाने की पुलिस में शिकायत की. मुन्नी बेगम ने बताया कि सायमा की तीन बेटियां हैं. उसका पति उसे प्रताड़ित करता था, वह सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कॉलोनी में किराए के कमरे में अपनी बेटियों के साथ रहती थी. उसके पति ने उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया है. पुलिस ने शनिवार को कब्र की खुदाई की. कब्र से मिले शव की पहचान मुन्नी ने अपनी बेटी सायमा के रूप में की है.
Jaunpur News: जौनपुर में जमीन कब्जा कर बनाए गए स्कूल पर चला प्रशासन का बुलडोजर
मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि नगर कोतवाली के कांशीराम कालोनी की मुन्नी बेगम ने शिकायत की था कि उनकी बेटी की हत्या कर शव दफन कर दिया गया है. मुन्नी देवी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया और फिर डीएम की इजाजत पर कब्र की खुदाई की गई. शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
ये भी पढ़ें
समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज