UP Crime News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के उदयपुर कोतवाली (Udaipur Thana) के अठेहा गांव में दुष्कर्म के शातिर अपराधी रियाज के घर 24 मार्च को पुलिस (Police) ने नोटिस चपका किया था. उसे समर्पण करने के लिए चेतावनी दी गई थी. लेकिन वह जब समर्पण नहीं किया तो आखिरकार गुरुवार को बाबा का बुलडोजर (Bulldozer) लेकर उदयपुर कोतवाली पुलिस उसके घर पहुंच गई. जिसके बाद आसपास के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने माइक लेकर अनाउंसमेंट किया कि आरोपी रियाज ने समाज विरोधी घृणित कार्य किया है.


पुलिस ने क्या दी चेतावनी
उसके खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506 और SC/ST समेत विभिन्न मुकदमा दर्ज है और वह फरार चल रहा है. पुलिस ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अगले 24 घंटे के भीतर कोर्ट या थाने थाने में सरेंडर नहीं करता तो घर की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने साथ ही साथ ऐसे लोगों को भी चेतावनी दी है जो आरोपी को यदि किसी भी तरह का संरक्षण देते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके द्वारा अर्जित संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ देखने को मिल रहा है.


क्या बोले सीओ
वहीं लालगंज के सीओ राम सूरत सोनकर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 24 मार्च को नोटिस चस्पा दी गई थी. घटना के बाद 48 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. गुरूवार एक आरोपी के घर उदयपुर पुलिस गई तो कार्रवाई चल रही है. यूपी पुलिस पर भी बुलडोजर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए बुलडोजर का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पूर्व नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर जब पुलिस अपना बुलडोजर लेकर पहुंची थी. आरोपी ने रात में ही सरेंडर कर दिया था. वैसे भी योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल में बुलडोजर का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका खौफ भी साफ दिख रहा है.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: गंभीर बीमारी से ग्रसित श्रेयांश को मिला सीएम योगी का सहारा, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात