UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में महिला की प्रसव के बाद मौत (Pregnant Woman Died) से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे जाम (Highway Jammed) कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगाया है. एडीएम के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया है. यह घटना लालगंज कोतवाली के स्थानीय कस्बे की है. 


सीएचसी में भर्ती के लिए मांगे पैसे


पीड़ित मनोज कुमार गुप्ता का आरोप है कि लालगंज सीएचसी में उनकी पत्नी रीता गुप्ता को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया. डॉक्टर ने नार्मल डिलीवरी कराने की बात कह कर भर्ती कर लिया लेकिन बाद में 10 हजार रुपयों की मांग शुरू कर दी. मनोज कुमार ने कहा, 'बिना ऑपरेशन के प्रसव संभव नहीं है. उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे, किसी तरह से हमारी भाभी ने दो हजार रुपये दिए. हमसे अस्पताल ने कहा कि रीता को मेडिकल कॉलेज ले जाओ. हमारे पास सुविधा नहीं है. एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.'


एसडीएम ने जांच का दिया भरोसा


पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और सुबह अंतिम संस्कार के बजाय परिजनों ने शव को रखकर हाइवे पर जाम लगा दिया और डॉक्टरों पर पैसे के लेनदेन और लापरवाही का आरोप लगाया. जाम के बाद सूचना पाकर एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्र मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए जाम को खत्म कराया. तब जाकर यातायात बहाल हो सका. एसडीएम ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हुई और डॉक्टर ने पैसों की मांग की है. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Greater Noida: इंश्योरेंस पॉलिसी के सेटलमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया गैंग