Pratapgarh Crime: प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के प्रतापगढ़ में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में यह हमला किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर के घर जाते समय कार सवार बदमाशों ने वरदात को अंजाम देकर फरार हो गए. प्रॉपर्टी डीलर के गले और ठोढ़ी पर दो गोलियां लगी हैं. वहीं आननफानन में परिजनों और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घोषित उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर सीओ सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंचा.
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के रूपापुर के प्रॉपर्टी डीलर उमाकांत शर्मा उर्फ लल्लन को आज देरशाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वह शहर से अपने साथी शेर बहादुर सिंह के साथ घर रूपापुर जा रहे थे. घटना की बाबत शेर बहादुर का दावा है कि वह बाइक चला रहा था और पीछे की सीट पर उमाकांत शर्मा बैठा थे. वहीं विकास भवन के पीछे पहले से घात लगाए बैठे लाल रंग की कार में सवार लोगों ने डंडे से हमला कर दिया. इसके चलते शेर बहादुर का संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत दोनों अरहर के खेत मे गिर पड़े. इसी बीच हमलावरों ने लगभग आधा दर्जन राउंड फायर किया और दो गोलियां उमाकांत के गले और ठोढ़ी पर जा धंसी जिसके बाद हमलावर लाल रंग की गाड़ी से फरार हो गए.
जमीन विवाद हुआ हमला
यह घटना उमाकांत शर्मा के घर से चंद कदमों की दूरी पर गांव में हुई. इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उमाकांत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर मृतक के बेटे नितिन शर्मा ने बताया कि उसके पिता जमीन का काम करते थे. इसके चलते उनकी कई लोगों से रंजिश थी और आज उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेटे का आरोप है कि इस घटना में कमल का और रबी सिंह का पूरा हाथ है.
जांच में जुटी पुलिस
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र व सीओ सिटी सुबोध गौतम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहीं एसपी सतपाल एंटिल भी घटना स्थल पर पहुंचें और अधिकारियों ने घटना की बाबत चश्मदीद, मृतक के बेटे व ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में जुट गए. घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि नगर कोतवाली के रूपापुर में गोली चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में पूछताछ की जा रही है, हमारी तीन टीमें घटना की जांच में लगी हैं. परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.