(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pratapgarh Crime: हत्या के आरोपियों के आंगन में शव दफनाने की जिद पर अड़े परिजन, समझाने में पुलिस के छूटे पसीने
Pratapgarh Crime News: आरोपियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक नौकरी दिलाने पर सहमति बनी. मृतक के भाई ने वारदात की जानकारी दी.
UP Murder Case: आरोपियों के आंगन में शव दफन करने की सूचना पर प्रतापगढ़ पुलिस सन्न रह गई. परिजन अनिल गुप्ता का शव दफन करने के लिए कब्र खोद चुके थे. घटना नगर कोतवाली के किना का पुरवा गांव की है. आनन फानन मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता पहुंची. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश की. परिजनों पर सीओ सिटी की बात का असर नहीं हुआ. आंगन में शव दफन करने की जिद पर अड़े परिजनों को समझाने एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को समझाने में एसडीएम को पसीने छूट गए. मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए.
आरोपियों के आंगन में परिजनों ने खोदी कब्र
आरोपियों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक नौकरी दिलाने पर सहमति बनी. मृतक के भाई ने बताया कि अनिल गुप्ता से योगेश पाल की 11 जून की शाम 9 बजे कहा सुनी हुई. विवाद खत्म होने के बाद दोबारा योगेल पाल घर आया. भाई अनिल गुप्ता खाना खा रहा था. खाना छोड़कर योगेश पाल के साथ अनिल गुप्ता घर से बाहर चला गया. आरोप है कि योगेश पाल ने घर में बंद कर अनिल गुप्ता पर लाठी-डंडे और चाकुओं से धावा बोल दिया. हमले में भाई अनिल गुप्ता की जान चली गई. चाकू मारने की वजह से अनिल गुप्ता की आंते बाहर आ गई थीं.
मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने पर सहमति
मृतक के भाई ने बताया कि हत्या की साजिश संगीता पटेल ने रची. संगीता पटेल से परिवार की पुरानी दुश्मनी है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि घटना 11 जून की है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आज सूचना के बाद सीओ सिटी और एसडीएम सदर ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला.