Pratapgarh Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) में लखनऊ- वाराणसी हाइवे (Lucknow- Varanasi Highway) पर एक तेज रफ्तार टैंकर और टेंपों में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समते 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. इस तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की टक्कर के बाद, टेंपो और टैंकर दोनों पलट गए.


ये हादसा प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार में हुआ. टेंपो और ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, मौके पर टैंकर भी पलट गया. टेंपो में सवार 16 लोग हादसे का शिकार हो गए, इसमें मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हादसे के बाद मौके पर मौके पर चीखपुकार शुरू हो गई. आवाज सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोग की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया.


अभाव के कारण पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने की मदद


पुलिस ने आनन फानन में घायलों को टेंपो, भार वाहक गाड़ियों और एम्बुलेंसों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जिससे अस्पताल में भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. पहले से सूचना देने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, वार्डबॉय और स्ट्रेचर की कमी देखते हुए, घायलों को डॉक्टरों, वार्डबॉय और स्ट्रेचर पुलिसकर्मी, पत्रकार और स्थानीय लोगों ने उतार कर इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया. डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मासूम बच्ची समेत 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया, बाकी बचे घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. 


सीएमएस के पहुंचने के बाद ही डॉक्टरों की टीम हुई सक्रिय


रेफर किये गए घायलों ले जाने के लिए बार बार 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया गया, देरी होने की वजह से मरीजों को रेफर करने में भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. सीएमएस सुरेश चंद्र के पहुचंने के बाद डॉक्टरों और वार्डबॉय की टीम सक्रिय हो गई.  हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम प्रकाश चन्द्र, एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी रोहित मिश्र और सीओ लालगंज मौके पर पहुंच कर मौके का जाएजा लिया. वहीं एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा के साथ ही एएसपी विद्यासागर, एसडीएम सदर और सीओ समेत भारी पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंच गये और मृतकों की पहचान कराने में जुट गए.


हादसे में पीड़ितों की शिनाख्त जारी


इस दौरान सूचना पाकर परिजन भी अपनों को मेडिकल कॉलेज से लेकर मोर्चरी तक खोजते रहे, हालांकि अभी तक आधा दर्जन से अधिका लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है. इस संबंध में एसपी सतपाल अंतिल ने फोन पर बताया कि हादसे के बाद पलटे टैंकर से गैस रिसाव होने के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई है, विशेषज्ञों को बुलाया गया है. घटना को लेकर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया जा रहा है. 



सीएम योगी ने मृतक के परिजनों 2-2 लाख देने की घोषणा की


इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'संविधान की धज्जियां उड़ा रही सरकार' यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने UCC पर भी दिया बयान