Pratapgarh Road Accident: बस की टक्कर से छात्र की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने प्रतापगढ़-चित्रकूट हाइवे पर घंटों लगाया जाम
UP News: प्रतापगढ़-चित्रकूट हाइवे पर ग्रामीणों ने आज पेड़ गिराकर शव रख कर जाम लगाया. हाइवे पर लगभग चार घण्टे तक जाम लगा रहा.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ चित्रकूट हाइवे पर ग्रामीणों ने आज पेड़ गिराकर शव रख कर जाम लगाया. हाइवे पर लगभग चार घण्टे तक जाम लगा रहा. इस दौरान चिलचिलाती गर्मी में यात्री हलकान रहे. यह जाम जेठवारा थाने के नरायनपुर के पास लगाया गया था. बता दें कि सुबह लगभग सात बजे 22 वर्षीय बीए के छात्र अंकित सरोज की बस की तेज रफ्तार डग्गामार बस टक्कर से मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ गिरा दिया और मृतक का शव और साइकिल रख कर जाम लगा दिया.
जाम में महिलाएं भी शामिल रही और मृतक के शव को गोद मे रख कर रोती विलखती रहीं. इस दौरान प्रतापगढ़ चित्रकूट हाइवे पूरी तरह से जाम रहा. तमाम गाड़ियां और राहगीर जाम के दौरान परेशान रहे. सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुच गई. जाम खुलवाने में नाकाम पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो सीओ सदर पवन कुमार त्रिवेदी भी मौके पर पहुच गए और पुलिस बल के साथ मानमनौव्वल में जुट गए.
आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से हुई नोकझोंक
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से कई बार नोकझोंक भी हुई. ग्रामीण और परिजन बस चालक के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और बस समेत चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अंकित सुबह बाजार से दूध लेने के लिए घर से साइकिल से निकला था और मां बाप का इकलौता बेटा था और तीन बहने हैं. पूरे घटनाक्रम के दौरान इकलौते बेटे की मौत के गम में मां बेसुध पड़ी रही, काफी मानमनौव्वल और आस्वासन के बाद परिजनों ने पुलिस को शव सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-