Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
Pratapgarh Accident: तीन युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे, इसी दौारन इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे की ओर जो रहे एक ट्रक से टकरा गई, ये टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बुरी तरह घायल हो गए.
Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मंगलवार की रात बेहद दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया, जहां एक मोटर साइकिल ने आगे जा रहे ट्रक (Truck) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. पुलिस (Police) ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
ये घटना प्रतापगढ़ जनपद के अंतू क्षेत्र की है. जहां प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर ककरहा गांव के मोड़ के पास तीन बाइक सवार युवक गुजर रहे थे. इनके आगे की ओर एक ट्रक भी चल रहा था. इसी दौरान इन युवकों की मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित हो गई और ट्रक को पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी तीनों युवक वहीं सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस, आसपास के लोगों कि मदद से तीनों घायल युवकों को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुबोध गौतम ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर ककरहा गांव के मोड़ पर मंगलवार रात एक मोटरसाइकिल आगे जा रहे एक ट्रक से जा टकरा गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शुभम सिंह (26), रोहित सिंह (28) और आशुतोष सिंह (28) के रूप में हुई है. वे तीनों गड़वारा बाज़ार से घर आ रहे थे. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.
ये भी पढ़ें-