Pratapgarh: परीक्षा के लिए भाई को स्टेशन छोड़ने जा रहा था युवक, दोनों को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
Uttar Pradesh News: मृतक राजेश को परीक्षा देने जाने के लिये ट्रेन से जाना था. इसलिए दोनों भाई घर से बाइक पर सवार होकर निकले. पुलिस ने मौके से फरार ट्रक को बाद में पकड़ लिया.
UP Road Accident: प्रतापगढ़ में ट्रक से कुचल कर प्रतियोगी परीक्षार्थी राजेश और उसके भाई की मौत गई. सुबह दोनों घर से प्रयागराज परीक्षा देने के लिए निकले थे लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. मृतक राजेश और उसका भाई रिंकू टाउन एरिया के करिस्ता के रहने वाले थे. यह हादसा कोहड़ौर थाने के नई बाजार मोड़ पर हुआ. टाउन एरिया के करिस्ता के रहने वाले थे मृतक राजेश व रिंकू, कोहड़ौर थाने के नई बाजार मोड़ पर हुआ हादसा.
ट्रेन पकड़वाने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने के करिस्ता के रहने वाले राजेश की परीक्षा होने वाली थी. इसके लिए उसका भाई रिंकू सोनू उसे कोहड़ौर रेलवे स्टेशन सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए घर से बाइक लेकर निकला. अभी वह कोहड़ौर कस्बे के प्रयागराज अयोध्या हाइवे के नई बाजार मोड़ तक पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. ट्रक चालक ट्रक समेत फरार वहां से फरार हो गया.
ट्रक से कुचलने की वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई और देखते ही देखते मौके पर बाजार वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई. दोनों युवकों को पहचानते ही इसकी सूचना उनके परिजन को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे धरना दे दिया और एक्सीडेंट करने वाली ट्रक को पकड़कर लाने की बात करने लगे. बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल ट्रक बीजेपी नेता हरी प्रताप सिंह की ट्रांसपोर्ट की है.
पुलिस ने ट्रक को पकड़ा
प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल कोहड़ौर थाने को सूचना दी. घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर थाने के स्थित होने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया. जबकि सीओ सिटी सुबोध गौतम मुख्यालय से मौके पर पहुंच गए. इस मामले में प्रभारी एसपी रोहित मिश्र ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. उसी समय पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, हालांकि बाद में पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.