Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस बनकर दिया लूट की घटना को अंजाम, 2 गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस बनकर डकैती को अंजाम दिया है. डकैत तमंचे के बल पर घर वालों को बंधक बना कर बक्से समेत अन्य सामान गाड़ी पर लाद कर उठा ले गए.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस बनकर डकैती को अंजाम दिया है. डकैत तमंचे के बल पर घर वालों को बंधक बना कर बक्से समेत अन्य सामान गाड़ी पर लाद कर उठा ले गए. हालांकि, डकैतों की एक बाइक गांव में ही छूटी गई. पुलिस का नाम लेकर की गई डकैती से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह पूरा मामला बाघराय के गलगली गांव का है. डकैती की बाबत घर के मालिक ने बताया कि तीन बाइकों से डकैत आये और खुद को बाघराय की पुलिस बताते हुए दरवाजा पीट रहे थे और कह रहे थे कि तुम्हारे घर में चोरी की बाइक है. जब दरवाजा नहीं खुला तो तोड़ दिया और जमकर लूटपाट करते हुए घर मे रखी नकदी, जेवर सहित बक्से भी उठा ले गए.
इस दौरान घर के मालिक जब पीछे की तरफ भगा तो उसपर दो राउंड फायरिंग की गई और घर के भीतर मौजूद लोगों को तमंचे और चाकुओं के बल पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया. खुले हुए बॉक्स और कपड़े के साथ ही एक चाकू और 32 बोर का खोखा सड़क किनारे पाया गया है. फायरिंग की आवाज पर दौड़े ग्रामीणों पर भी फायरिंग की गई इस दौरान डकैतों की एक बाइक भी छूट गई थी, जिसे लेने के चक्कर मे दुबारा पहुंचे बदमाशों में से 2 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर दो बाइकों सहित पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के संबंध में एसपी ने दी ये जानकारी
घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि लुटेरों ने पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लुटेरों को चिन्हित किया जा चुका है. पुलिस की टीमें लगाई गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में खोली जाएंगी बैंकों की 700 शाखाएं, इतने ही एटीएम भी लगेंगे
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम कानपुर में दिखा, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो