Pratapgarh News: कहते हैं प्यार किसी सरहद को नहीं देखता है. ऐसा ही कुछ यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में देखने को मिला जहां एक रशियन लड़की वेरोनिका अपने प्रेमी अमित सिंह से शादी करने के लिए यूपी के प्रतापगढ़ जनपद पहुंच गई. ये प्रेम कहानी है यहां की सियाराम कॉलोनी में रहने वाले अमित सिंह की. जो बेंगलुरु में नौकरी के दौरान रूस (Russia) की लड़की को अपना दिल दे बैठा. जिसके बाद 12 फरवरी को दोनों हिन्दू रीति रिवाजों से शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
अमित और वेरोनिका की ये प्रेम कहानी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस कहानी के साथ ही प्रतापगढ़ में इतिहास अपने आप को एक बार फिर से दोहरा रहा है, यहां फिर से गंगा और वोल्गा का संगम देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी रूसी तानाशाह स्टालिन की बेटी स्वेतलाना, प्रतापगढ़ के गंगा तट पर कालाकांकर राजघराने की बहू बनी थी और रशियन लड़की वेरोनिका ने यहां के अमित सिंह से शादी कर इस इतिहास की यादों को ताजा कर दिया है.
नौकरी के दौरान हुई दोनों की मुलाकात
दरअसल, प्रतापगढ़ की सियाराम कॉलोनी में रहने वाले दिनेश सिंह का दिल्ली में व्यवसाय है. उनके दो बेटे है अमित सिंह और अनुज सिंह. बड़े बेटे अमित ने इंटर की पढ़ाई के बाद एनिमेशन में डिग्री ली और फिर अमित बैंगलोर की एक कंपनी में नौकरी करने लगा, जहां उसकी मुलाकात वेरोनिका से हुई. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अमित और वेरोनिका ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया. अमित ने जब वेरोनिका के सामने शादी की प्रस्ताव रखा तो उसने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया.
हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई शादी
अमित और वेरोनिका ने जब शादी का मन बनाया तो अमित ने कहा कि अगर उसकी मां ने वेरोनिका को पसंद कर लिया तो ही वो उससे शादी करेगा. अमित वेरोनिका को दिल्ली लाया और मां से मुलाकात कराई. दोनों के परिजनों ने इस शादी के लिए हामी भर दी. इस तरह से वेरोनिका रूस से पूरे परिवार के साथ प्रतापगढ़ पहुंच गई और शादी की रस्में शुरू हो गईं. बीती 10 फरवरी को हल्दी की रस्म के बाद 11 फरवरी को मेंहदी रस्म धूमधाम से की गई और 12 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से साथ दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कानपुर देहात कांड पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- 'होश क्यों खो रहा प्रशासन, सरकार की नीतियां कागजी'