Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जंक्शन पर भूखी-प्यासी संदिग्ध हालत में मिली रशियन महिला, पुलिस ने एंबेसी भेजा
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक रशियन महिला संदिग्ध हालत में मिली, महिला के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा था. जिसके बाद पुलिस ने महिला को रशियन एंबेसी भेज दिया.
Pratapgarh Russian Woman Found in Suspicious Condition: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक रशियन महिला (Russian Woman Fond) मिली. ये महिला जंक्शन पर भूखी-प्यासी हालत में मिली जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा था. इसके साथ ही भाषाई बाधा कि वजह से वो किसी की बात भी समझ नहीं पा रही थी. ऐसे में पुलिस को उसके बारे में समझने में काफी दिक्कत हुई, जिसके बाद कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया गया जो उसकी बात समझ सकें, तब कहीं जा कर महिला का नाम पता चल पाया. पुलिस में उसका मेडिकल टेस्ट करवाकर रशियन एंबेसी भेज दिया है.
भूखी प्यासी संदिग्ध हालत में मिली रशियन महिला
पुलिस के मुताबिक ये रशियन महिला प्रतापगढ़ जंक्शन पर भूखी-प्यारी घूमते हुए मिली थी. उसके पास न तो पासपोर्ट था और नहीं वीजा था. वो काफी डरी सहमी लग रही थी, उसके पास एक छोटा सा बैग था, जिसमें कुछ भारतीय रुपये रखे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने उसकी बात एक सर्बियाई महिला से करवाई. जिसके बाद वो काफी संतुष्ट दिखी और उसके चेहरे का डर भी गायब हुआ. पुलिस ने बताया कि सर्बियाई महिला से बात को बाद पता चला कि रशियन महिला का नाम वोल्गा था.
महिला को रशियन एंबेसी भेजा गया
44 साल की वोल्गा के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दिल्ली में स्थित रशियन एंबेसी को टेलीग्राम से सूचित किया और इसके बाद एक सिपाही और दो महिला सिपाही की कस्टडी में गरीब रथ ट्रेन से रशियन एंबेसी में भेज दिया. इस बारे में बताते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने बताया कि स्टेशन पर रशियन महिला के मिलने की सूचना जीआरपी द्वारा मिली थी, लेकिन लेंग्वेज बैरियर होने की वजह से उससे बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया गया तो रशियन जानते थे. जिसके बाद पता चला कि महिला दिल्ली जा रही थी और गलती से यहां उतर गई थी.
ये भी पढ़ें-