UP News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव (Chhavinath Yadav) की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ डुगडुगी बजाते हुए कुंडा गांव पहुंचे और छविनाथ यादव के कॉलेज, बाग, खेत और मकान सहित करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है.
प्रतापगढ़ के नए आजम खान बुलाए जा रहे
प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनपर लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. एक मामले में जमानत मिलती नहीं कि दूसरा मुकदमा दर्ज हो जाता है. वहीं, ऐसा कहा जाने लगा है कि छविनाथ यादव प्रतापगढ़ के आजम खान बन गए हैं. आज एसडीएम सतीश त्रिपाठी और सीओ अजीत कुमार सिंह की अगुआई में दो थानों की पुलिस टीम और पीएससी की टीम कुंडा गांव पहुंची तो लोग सशंकित हो गए. पुलिस की टीम ने डुगडुगी बजाते हुए और अनाउंसमेंट करते हुए छविनाथ यादव की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया.
कॉलेज पर ताला, स्टूडेंट्स के भविष्य का क्या होगा?
पुलिस की टीम स्व. सुंदरलाल यादव महाविद्यालय के गेट पर नजर आई है. पुलिस ने इस कॉलेज और छविनाथ यादव के मकान को सील करने के बाद दो लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया. मामले में एसडीएम कुंडा सतीष त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई हो रही है. इस दौरान 9.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. कॉलेज को सील करने के बाद छात्रों के भविष्य का क्या होगा? इस सवाल पर एसडीएम ने कहा कि आगे अदालत का जो भी निर्णय आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अब तक लगभग 45 मुकदमे छविनाथ यादव के ऊपर दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के मोबाइल फोन पर आया अश्लील वीडियो कॉल, पुलिस ने मामला किया दर्ज