Pratapgarh Latest News: सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभापति यादव, उसके भाई सुभाष यादव को एसआरपी ने पश्चिम बंगाल के सियालदह से गिरफ्तार किया है, मामला संज्ञान में आने पर प्रतापगढ़ पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के सियालदह के लिए रवाना हो गई थी. तीन से चार दिन में 5-5 लाख के इनामी आरोपियों को वापस लेकर आने की संभावना है.


आसपुर देवसरा कोतवाली के विनैका गांव निवासी पांच पांच लाख के इनामी गैंगस्टर सभापति यादव, उसके भाई सुभाष यादव को एसआरपी ने  सियालदह कोलकाता से करीब तीन दिन पहले गिरफ्तार कर लिया है.


इस बात की जानकारी के आधार पर सोमवार को प्रतापगढ़ की पुलिस की अगुवाई में प्रतापगढ़ लाने के लिए एसपी सतपाल एंटिल ने टीएम को रवाना कर दिया. जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती समेत अन्य धाराओं में 41 मुकदमें सभापति यादव और उसके भाई सुभाष यादव पर 29 मुकदमें दर्ज हैं. सभापति यादव राजनीति में भी काफी समय से सक्रिय रहा है.


बसपा, निषादराज पार्टी से होते हुए अब समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य है. सभापति और उसकी पत्नी आसपुर देवसरा ब्लाक के प्रमुख रह चुके हैं तो सभापति व सुभाष यादव जिला पंचायत का सदस्य रह चुका है.


बता दें अगस्त 2021 में पुलिस ने दावा किया था कि सभापति यादव व सुभाष यादव पुलिस टीम पर हमला कर दिया है इसी के बाद से दोनों भाई फरार चल रहे थे और अब सियालदह से गिरफ्तार होने की बात सामने आ रही है. 


इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आसपुर देवसरा के विनैका गांव के सभापति यादव तथा सुभाष यादव पर पांच पांच लाख का इनाम शासन द्वारा घोषित है. इस संबंध में इन दोनों की तलाश जारी थी. सूचना मिली कि एसआरपी ने पश्चिम बंगाल के सियालदह से गिरफ्तार किया है. इसकी उच्चाधिकारियों ने मौखिक रूप से पुष्टि की है.


इस संबंध में पूछताछ एवं वारंट बनवाने के लिए थाना पट्टी से एक टीम रवाना की गई है. आगे की कार्रवाई साक्ष्य के आधार पर की जाएगी. तीन से चार दिन में टीम वापस आ जायेगी. इन दोनों ही अपराधियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है लूट डकैती इस तरह के तमाम अपराध इनके ऊपर दर्ज है, जिनमे ये लगातार लगभग दो साल से फरार चल रहे है इनके ऊपर पांच पांच लाख के इनाम है.


इसे भी पढ़ें:


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप