UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में छात्रों से भरी स्कूल गाड़ी खड़ी कार से टकरा गयी. जिससे वाहन में बैठे 11 छात्र घायल हो गए. जिनमें से दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी भेजा. जहां दोनों छात्रों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि छात्र, बीजेपी नेता शिवकांत ओझा के सरस्वती विद्या मंदिर टेक्नोलॉजी नर्सिंग कॉलेज से क्लास कर वापस जा रहे थे. लालगंज कोतवाली के संगम चौराहे पर ये घटना हुई थी.
खड़ी कार से टकराई स्कूल गाड़ी
दरअसल, लालगंज में स्थित बीजेपी नेता शिवकांत ओझा के सरस्वती विद्या मंदिर टेक्नोलॉजी नर्सिंग कालेज की क्लास अटेंड कर छात्र-छात्राएं अपने घर जा रहे थे, तभी संगम चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरा वाहन खड़ी कार से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा देख चौराहे पर मौजूद लोग सभी घायलों को सीएचसी लालगंज पहुचाया. सीएचसी में 11 छात्र-छात्राओं के एक साथ घायल होकर पहुचने के बाद अव्यवस्था फैल गई. इन घायल छात्रों में से किसी को बेड तो किसी का बेंच पर इलाज शुरू हुआ. दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इस हादसे में घायल छात्र ने बताया कि लगभग पंद्रह छात्र-छात्राओं को लेकर गाड़ी जा रही थी. गाड़ी चौराहे के करीब पहुंची तभी एक बाइक आ गई. जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कार से टकरा कर पलट गई.
प्रतापगढ़ में ज्यादातर स्कूलों में जर्जर और खस्ताहाल वाहन छात्रों को लाने ले जाने के काम में लगे हैं. अधिकांश गाड़ियों का फिटनेस तक नहीं होता और मानक भी पूरा नहीं करते, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. छात्रों से भरे स्कूली वाहन के एक्सीडेंट की खबर मिलने पर सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर और कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर और हॉस्पिटल में पहुंच गया. इस घटना पर सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि दोपहर दो बजे जब सरस्वती विद्या मंदिर नर्सिंग, बीए और बीएससी के छात्र छात्राओं को लेकर गाड़ी जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. गाड़ी संगम चौराहे पर पहुंची थी, तभी एक बाइक सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर मे खड़ी ब्रेजा कार से टकरा गई. इस हादसे में कुल ग्यारह बच्चे घायल हुए हैं.