प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डीएम के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर बैठे एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएम बंगले पर अपनी पत्नी के साथ धरना देने वाले एसडीएम विनीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन ने उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की है. विनीत को प्रयागराज राजस्व परिषद से संबंध कर दिया गया है. विनीत के आरोपों की जांच अब प्रयागराज कमिश्नर करेंगे.


विनीत उपाध्याय ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि जिले में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मैं डीएम आवास पर गया था, लेकिन जिले में भ्रष्ट अधिकारियों की सांठगांठ के कारण मुझे परेशान किया गया. उन्होंने आगे बताया कि इसकी शुरुआत बीते साल नवंबर में हुई जब मैं लालगंज में एसडीएम के पद पर तैनात हुआ. पिछले साल सितंबर में मैं तीन सदस्यीय समिति का सदस्य था जिसने पिछले एसडीएम द्वारा भूमि के अवैध आवंटन की जांच की थी. जांच के दौरान हमें लालगंज सब डिविजन में भूमि के आवंटन में कई अनियमितताएं मिली. विनीत ने कहा कि एडीएम (वित्त व राजस्व) शत्रुघ्न वैश्य इस भ्रष्टाचार में संलिप्त थे और हमने अपनी रिपोर्ट में ये लिखा था. विनीत का दावा है कि उन पर लैंड माफिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को रोकने के लिए दबाव बनाया गया था.


"जनप्रतिनिधि ने बनाया था दबाव"
विनीत उपाध्याय ने आगे बताया, "हमने पिछले सितंबर में रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद यहां के एक जनप्रतिनिधि प्रमोद तिवारी ने मुझ पर भूमाफिया देवेंद्र मिश्रा के खिलाफ चल रही जांच को रोकने के लिए दबाव डाला. उन्होंने एक स्कूल चलाने के नाम पर जमीन का अधिग्रहण किया था जो वहां मौजूद नहीं थी. वो किसी दूसरे स्थान से स्कूल का संचालन कर रहे थे. मेरे पास इस सब के रिकॉर्ड थे. इसलिए उन्होंने वकीलों के एक समूह को उकसाया, जो एक दिन मेरे साथ झगड़े करने लगे. मैंने एक होमगार्ड की राइफल खींचने की कोशिश की ताकि किसी को चोट न लगे. हालांकि वकीलों ने मुझपर राइफल छीनने का आरोप लगाया. मैं एक पल के लिए भी राइफल को नहीं पकड़ा. एडीएम वैश्य (वित्त एवं राजस्व) ने मुझे इस मामले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.


विनीत उपाध्याय पर लगे अभद्रता के आरोप
वहीं, एडीएम शत्रुघ्न वैश्य ने कहा कि शुक्रवार को उपाध्याय ने डीएम रुपेश कुमार के साथ अभद्रता की थी. वैश्य ने कहा कि सरकार की तरफ से एक चिट्ठी पहुंचने पर विनीत नाराज हो गए. हम डीएम और एसपी साथ में एक दौरे से लौट कर आ रहे थे. जब वापस लौटे तो विनीत डीएम के कक्ष में बैठे थे. वह गुस्से में थे और कहा कि उनके बारे में एक नकारात्मक रिपोर्ट दर्ज की गई थी. डीएम सर ने कहा कि उनके पास इस मुद्दे पर जवाब देने का एक विकल्प है.


ये भी पढें:



किसान बिल के विरोध में सपा का प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को दिया ज्ञापन


मुगल म्यूजियम का नाम बदलने पर भड़के प्रिंस तूसी, सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी की छवि खराब कर रहे हैं