Pratapgarh Selfie Point Tiranga: देश आजादी के 75वें साल की जयंती मना रहा है और लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. हर घर तिरंगा अभियान सरकार के आदेश के बाद प्रशासन लहराने के लिए रात दिन एक किए हुए है. इसके बावजूद शहीद उद्यान के सेल्फी पॉइंट से वर्षों से तिरंगा गायब रहा जिसके चलते सभासद विनय सिंह भोला तमाम समर्थकों के साथ शहीद उद्यान के गेट पर धरने पर बैठ गए घंटों बाद नगर पालिका प्रशासन को जब धरने की जानकारी हुई तो हाईमास्ट को उतारकर तिरंगा फहराने में जुट गया.
बता दें कि चार साल पहले तत्कालीन सीडीओ राजकमल द्वारा शहीद उद्यान में 100 फिट ऊंचा टावर बना कर उसपर तिरंगा फहराया गया था. उस समय इसे सेल्फी पॉइंट बताया गया था मंत्री मोती सिंह व स्वाती सिंह ने लोकार्पण किया था. लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस टावर पर लगे तिरंगे को हटा कर हाईमास्ट लगा दिया था. आज रविवार को सभासद विनय सिंह भोला समेत अलग-अलग मोहल्ले के समाजसेवियों ने सुबह से शहीद उद्यान के गेट पर दरी बिछाकर कर धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस बाबत सभासद विनय सिंह भोला का आरोप है कि करीब 4 साल पहले तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास के बाद कंपनी गार्डन पार्क के भीतर 100 फीट ऊंचाई का एक टावर लगाकर भारतीय तिरंगा झंडा लगाया गया था. कुछ दिनों बाद ही नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह तिरंगा हटा दिया गया, इसे लेकर शहर के लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी.
हाईमास्ट को उतार कर तिरंगा फहराया
बीते सप्ताह सभासद विनय सिंह सहित अन्य लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोबारा 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाने की मांग की थी. नगर पालिका के अधिकारियों ने मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन 13 अगस्त तक तिरंगा नहीं लगाया गया. जिसके विरोध में सभासद सहित अन्य लोगों ने रविवार को धरना प्रारंभ कर दिया किया घंटों तक चले धरने और नारेबाजी की सूचना के बाद आनन-फानन में नगर पालिका के अधिकारियों ने सभी लोगों से वार्ता करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया. इसके बाद हाईमास्ट को उतार कर तिरंगा लगाने में जुट गए जो तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है.
शहीद उद्यान में 100 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा लगाया
सभासद विनय सिंह ने बताया कि मांग सिर्फ और सिर्फ ये थी कि यूपी सरकार के मुख्यमंत्री और भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का आव्हान था कि हर घर तिरंगा लगाया जाए. उसी उपल्क्ष में प्रतापगढ़ जिला प्रशासन से हम लोगों को 6 तारीख से मांग थी और नगर पालिका से भी ज्ञापन देकर मांग थी कि शहीद उद्यान में 100 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा लगाया गया था. लगाने के दो ही महीने बाद उसे उतार दिया गया और आज चार साल तक झंडा नहीं लगाया गया. प्रतापगढ़ नगर वासियों की मांग थी कि 15 अगस्त से पहले शहीद उद्यान में लगाया जाए.
Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार