Ramcharitmans Controversy: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर छिड़ा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी और कई नेताओं पर केस दर्ज होने के विरोध में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा जिला कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कचहरी में मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक खुद कचहरी पहुंचे और पूरे मामले को संभाला. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या एमएलसी द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान के बाद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले रानीगंज से सपा विधायक आर के वर्मा ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों को हटाने की मांग की और ट्वीट किया. इसके बाद से जिले में बीजेपी समर्थकों का आक्रोश और बढ़ गया. इस मामले में भाजपा नेता संतोष मिश्र एडवोकेट ने बीती 31 जनवरी को नगर कोतवाली में दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
अनुसूचित मौर्चा के प्रदर्शकारियों को पीटा
विधायक डॉ. आर के वर्मा के खिलाफ केस दर्ज होने पर उनके समर्थक और अनुसूचित मौर्चा के बैनर भारी संख्या में लोग हाथों में अंबेडकर की फोटो और तख्तिया बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां बीजेपी समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच वहां पर भगदड़ मच गई. दूसरे पक्ष ने इस दौरान एक नेता को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया. इस बाबत सीओ सिटी सुबोध गौतम ने बताया कि नगर कोतवाली में संतोष मिश्र द्वारा दी गई तहरीर पर धर्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में सपा नेताओ, एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य व विधायक डॉ. आरके वर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही हैं. कचहरी में भी मारपीट की बाबत बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction मायावती से अलग बसपा सांसद ने की बजट की दिल खोलकर तारीफ, फिल्म 'पठान' की तरह बताया हिट