Pratapgarh News: नौकरी ज्वाइन करने निकला दरोगा गिरफ्तार, महिला के साथ छेड़छाड़ पर FIR
UP News: दरोगा ने शिक्षिका के साथ 32 किलोमीटर तक अश्लीलता की और विरोध करने पर वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकी दी. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में थाने पर मिली तैनाती पर ज्वाइनिंग से पहले दरोगा पर मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस लाइन से नवाबगंज थाने पर दरोगा अपनी नौकरी ज्वाइन करने निकला था. 32 किमी तक सहयात्री शिक्षिका महिला से दरोगा अश्लीलता करते रहा. विरोध करने पर वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकी देता रहा. महिला शिक्षिका की शिकायत पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को जेल भेज दिया.
पुलिस की वर्दी का नशा उप निरीक्षक राम कंवल यादव को भारी पड़ गया. प्रतापगढ़ में दरोगा पर शिक्षिका से छेड़खानी का मुकदमा लालगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात रहे दरोगा का स्थानांतरण नवाबगंज थाने के लिए किया गया था. जिसके बाद 19 अक्टूबर को सुबह थाने पर ज्वाइन करने निकला था. अभी टेम्पो पर बैठा ही था कि पीड़िता अपनी बेटी के साथ टेम्पो में बैठी और यात्रा शुरू होने के बाद दरोगा अपने असली रूप में आ गया. साथ मे बैठी शिक्षिका से अश्लीलता शुरू कर दी.
रात 11 बजे मुकदमा हुआ दर्ज
वहीं छेड़छाड़ का विरोध मां बेटी ने किया तो वर्दी की धौस और धमकी देने लगा. जिसके चलते डरी सहमी शिक्षिका उसकी बेजा हरकतों को 32 किमी लालगंज तक सहन करती रही और वहाँ उतर कर सीधे कोतवाली पहुँच कर दरोगा राम कंवल यादव के खिलाफ शिकायती पत्र पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस अधीक्षक ने सख्त तेवर दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद लालगंज कोतवाली में रात लगभग 11 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
दरोगा को नवाबगंज में ही गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के समक्ष पेश कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि दरोगा राम कंवल यादव को तैनाती दी गई थी. डयूटी ज्वाइन करने नवाबगंज पहुँचा था और नशे में था. इस जानकारी मिली जिस उसका मेडिकल कराया गया है. उक्त उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
(प्रतापगढ़ से मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: जानिए कैसे बनता है प्रसाद, प्याज-लहसुन खाने वाले तक नहीं होते बनाने में शामिल