Pratapgarh Video Viral:यूपी के प्रतापगढ़ में प्रेमी द्वारा किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के बाद किशोरी (Teenager) ने खुद पर पेट्रोल (Petrol) डालकर आत्मदाह कर लिया. इस मामले में पुलिस ने किशोरी के प्रेमी अजीम (Ajim) के चार परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. किशोरी की आत्मदाह के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व आत्महत्या को मजबूर करने वाली धाराओं समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 


किराये का कमरा लेकर रहता है परिवार
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में किराए का कमरा लेकर रहने वाले परिवार की किशोरी बाइक से पेट्रोल निकाल कर चुपचाप छत पर चली गई और खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान चीख़ पुकार सुनकर परिजन जब तक छत पर पहुंचें, तबतक किशोरी लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी थी. 


परिजनों का आरोप: अजीम के कारण ही छोड़ा था गांव
इस घटना के पीछे उसके गांव के स्वजातीय प्रेमी अजीम का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि उसी के चलते परिवार ने गांव छोड़ा था. इसके बाद वे दूसरे इलाके में कमरा लेकर रह रहे हैं. किशोरी से न मिल पाने के चलते उसने व उसके परिवार चार सहयोगियों ने किशोरी का पूर्व में बनाया गया अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद किशोरी को गहरा मानसिक आघात लगा और उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. मामला जैसे ही मीडिया के सामने आया तो पुलिस हरकत में आई और आननफानन में केस दर्ज कर लिया.


पुलिस की पकड़ से दूर है अजीम
एसपी सतपाल अंतिल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लालगंज व सांगीपुर थानों की पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद से तबड़तोड़ छापेमारी व मुखबिरों के नेटवर्क के साथ ही सर्विलांस टीम ने जाल फैला दिया. घटना के दो दिन के भीतर चार आरोपियों संग्रामगढ़ के पीथनपुर के निवासी हारून, खुशियाल, हारून के बेटे शाबिर व कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, मुख्य आरोपी अजीम व एक अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अब देखना होगा कि अजीम को पुलिस कब तक पकड़ पाती है. 


यह बोले लालगंज के सीओ
इस बाबत सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि 22 फरवरी को लालगंज इलाके के एक गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की ने बाइक से पेट्रोल निकाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया गया है. तत्काल पुलिस पहुंची और किशोरी को इलाज के लिए भर्ती कराया. इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी व एएसपी ने दो थानों को अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए लगाया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.अदालत में पेश किया गया.


यह भी पढ़ें: UP Budget Session: सीएम योगी ने चुन-चुनकर विरोधियों प​र किया वार, 10 प्वाइंट में समझिए विधानसभा का पूरा भाषण